पत्रकार अनवर हुसैन
जौनपुर। पारिवारिक कल्हा से उबकर किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामला बरसठी थाना क्षेत्र के गांधीनगर गांव का है। उक्त गांव निवासी उदल गौतम जो प्रदेश में रहकर रोजी रोटी के लिए कमाता है। सोमवार की शाम को लगभग 7 बजे उसकी 18 वर्षीय पुत्री कुमारी पिंका अपने घर के एक कमरे में गाटर दुपट्टे के सहारे गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की जानकारी होने पर थाना अध्यक्ष बरसठी अरविंद कुमार सिंह सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार उक्त किशोरी इंटर की छात्रा है और इसका पिता रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहा करता है।
