रात में ‘ड्रोन अलर्ट’: शाहगंज सर्किल के तीन थानों में हलचल, पुलिस पड़ताल तेज

Share

ग्रामीण रातभर चौकन्ने रहे; खेतासराय, खुटहन और सरपतहा क्षेत्र में कई जगहों पर दिखे उड़ते ऑब्जेक्ट

रिपोर्ट: मोहम्मद अरशद

जौनपुर। खेतासराय बुधवार देर रात शाहगंज सर्किल के खेतासराय, खुटहन और सरपतहा थाना क्षेत्रों में आसमान में ड्रोन जैसे उड़ते ऑब्जेक्ट दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। कई गांवों में लोगों ने लाठी-डंडों के साथ गलियों में गश्त की और इन ऑब्जेक्ट्स का पीछा करने की कोशिश की। सूचना पर पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन शुरुआती जांच में कोई पुख्ता निष्कर्ष नहीं निकला। घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं।

कैसे फैली हलचल

खेतासराय थाना क्षेत्र के कलापुर, बिसवां, अर्जनपुर और टिकरी खुर्द में रात करीब अचानक चार-पांच उड़ते ऑब्जेक्ट दिखाई दिए। पीछा करते-करते लोगों ने इन्हें टिकरी, बिसवां और अर्जनपुर की ओर जाते देखा, जिसके बाद ये खुटहन थाना क्षेत्र में दाखिल हो गए।

इधर सरपतहा क्षेत्र के समोधपुर, अमावां खुर्द, भगासा, ईशापुर, कशियापुर, बरबसपुर और पट्टीनरेंद्रपुर सहित ईशापुर ग्राम पंचायत की डड़वा बस्ती में भी घरों के ऊपर उड़ते ऑब्जेक्ट देखे गए। कई स्थानों से पुलिस को कॉल कर सूचना दी गई।

पुलिस क्या कह रही है

खुटहन थानाध्यक्ष चंदन राय ने कहा, “ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन ड्रोन के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी।”

सरपतहा थानाध्यक्ष अमित सिंह के अनुसार, “सूचना के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। यह पता लगाने की कोशिश चल रही है कि ये ऑब्जेक्ट कहां से आए और उद्देश्य क्या था।”

आधिकारिक वर्जन:

अजय सिंह चौहान, डिप्टी एसपी शाहगंज:
“अब तक प्राप्त वीडियो से यह पुष्टि नहीं हो पा रही कि यह क्या था। मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराई जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!