संवाददाता आनन्द कुमार
जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के खुज्जी तिराहे पर गुरुवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी पिकअप में अचानक एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय पिकअप से सामान उतार रहे जाफराबाद निवासी आकाश यादव गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। आकाश के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित कर यातायात सुचारु कराया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा कार चालक की लापरवाही के कारण हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।