जौनपुर। नगर कोतवाली की कमान अब विश्वनाथ प्रताप सिंह के हाथों में आ गई है। इससे पहले वे ज़फराबाद थाना प्रभारी रह चुके हैं, जहाँ अपनी सख़्ती, ईमानदारी और निष्पक्ष कार्यशैली से उन्होंने अलग पहचान बनाई। गैंगस्टरों और हिस्ट्रीशीटरों पर शिकंजा कसने से लेकर अवैध शराब और जुए के अड्डों पर लगातार कार्रवाई कर वे चर्चाओं में रहे। हर पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेकर निष्पक्ष कार्रवाई करना उनकी सबसे बड़ी पहचान है।
शहर कोतवाली का कार्यभार संभालते ही उनका संदेश साफ है- अब दलालों और बिचौलियों की कोई जगह नहीं होगी, जनता सीधे पुलिस तक पहुँचेगी और न्याय पाएगी। कोतवाली का माहौल अपराधियों और दलालों की जगह आम जनता के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद होगा।
विश्वनाथ प्रताप सिंह की तैनाती से नगरवासियों में उत्साह और विश्वास दोनों देखा जा रहा है। लोगों का मानना है कि अब शहर में कानून-व्यवस्था और मज़बूत होगी, अपराधियों पर और कड़ा शिकंजा कसेगा तथा जनता को तत्काल न्याय मिलेगा।
पूर्व शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा को उनकी सेवाओं को देखते हुए यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया है।
शहर कोतवाली में विश्वनाथ प्रताप सिंह की एंट्री को एक नए दौर की शुरुआत माना जा रहा है। उनकी सख़्त, ईमानदार और निष्पक्ष छवि से जनता को भरोसा है कि अब अपराध और दलाली दोनों पर पूरी तरह लगाम कस जाएगी।