पृथ्वी दिवस पर जरूरतमंदों को भोजन समर्पित: ब्रज की रसोई द्वारा निःशुल्क वितरण सेवा का आयोजन
लखनऊ (आशियाना), 10 अगस्त 2025। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) द्वारा संचालित बृज की रसोई के तत्वावधान में आज पृथ्वी दिवस के पावन अवसर पर जरूरतमंद, निराश्रित एवं असहाय बच्चों-बुजुर्गों के लिए निःशुल्क भोजन वितरण सेवा का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्यक्रम लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रविवार सांय 3 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया।
संस्था के मुकेश कनौजिया ने बताया बृज की रसोई का यह सेवा कार्य प्रेरणास्रोत बाबा नीम करोली महाराज की प्रेरणा से संचालित है, जिसका उद्देश्य एक ही ध्येय, प्राणी मात्र की सेवा को मूर्त रूप देना है। कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने गरमा-गरम, पौष्टिक भोजन वितरित किया और जरूरतमंदों के बीच स्नेहपूर्वक सेवा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लेकर असहायों को भोजन वितरण में सहयोग किया।
अनुराग दुवे ने बताया कि इस निःशुल्क भोजन वितरण सेवा का उद्देश्य समाज के उपेक्षित वर्ग के बच्चों और बुजुर्गों तक भोजन पहुँचाना है, ताकि कोई भी भूखा न सोए। भोजन वितरण के दौरान बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखना सभी स्वयंसेवकों के लिए सबसे बड़ा सुखद अनुभव रहा।
विकास पाण्डेय ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि वे इस सेवा कार्य में आर्थिक सहयोग देकर जरूरतमंदों की मदद का माध्यम बनें। उन्होंने कहा कि दानदाताओं को 80G के अंतर्गत कर छूट का लाभ भी मिलेगा।
इण्डियन हेल्पलाइन के संस्थापक विपिन शर्मा ने बताया कि हमारे आदर्श परम् गुरूजी डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर की कही दो लाइन दोहराता हूं
आइये महसूस करिये जिन्दगी के ताप को,
मैं असहायों की गली में ले चलूंगा आपको
जैसे संदेश के साथ संस्था निरंतर समाज में सेवा का संकल्प निभा रही है। संस्था का उद्देश्य असहायों को भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं जैसी बुनियादी जरूरतें उपलब्ध कराना है।की राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष रजनी शुक्ला
संस्था के सदस्य देवांश रस्तोगी ने बताया कार्यक्रम साईं मंदिर परिसर से सायं 3 बजे से शुरू होकर सेक्टर-एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समीप झुग्गियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी निवास, नगर निगम जोन-8 की मलिन बस्तियाँ, एवं रतनखण्ड पानी टंकी क्षेत्र जैसे चिन्हित क्षेत्रों में संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 1450 अकिंचन, निराश्रित, असहाय एवं जरूरतमंद, बेसहारा बुज़ुर्गों और निराश्रित बच्चों को निःशुल्क पौष्टिक भोजन वितरण सेवा का संचालन ससम्मान उपलब्ध कराया गया।
आशीष श्रीवास्तव कहते हैं कार्यक्रम में संस्था के समर्पित स्वयंसेवकों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। देवांश रस्तोगी, विकास पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, अनुराग दुवे, संजय सिंह, दिनेश कुमार पाण्डेय, मुकेश कनौजिया, नवल सिंह सहित अथर्व श्रीवास्तव ने सेवा भाव से न केवल भोजन वितरण किया, बल्कि प्रत्येक लाभार्थी से आत्मीयता का व्यवहार कर सामाजिक करुणा का परिचय भी दिया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने संस्था के इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बृज की रसोई ने न केवल भूखों को भोजन दिया, बल्कि समाज में सेवा और संवेदना की मिसाल पेश की है।