सम्बन्धित को समुचित व्यवस्थाओं के दिए गए निर्देश
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। जिलाधिकारी शैलेश कुमार एवं अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निवासित परिवारों को राहत शिविरों में विस्थापित करने के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोईरौना छोटक यादव द्वारा पुलिस टीम के साथ अथक प्रयास कर ग्राम ईटहरा अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गंगेश्वर नाथ मंदिर में फंसे साधु-संत व गाय-बछड़ों को सुरक्षित प्रवास हेतु विस्थापित किया गया। बाढ़ पीड़ितों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।