संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
मरदह, गाज़ीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 51वें काशी दौरे और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के लोकार्पण को लेकर शनिवार को गाज़ीपुर जिले के मरदह विकास खंड स्थित कृषि विभाग परिसर में ‘किसानोत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों किसान और भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए और एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी द्वारा काशी से 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और किसान सम्मान निधि की बीसवीं किस्त का वितरण किया गया। जैसे ही किसानों के मोबाइल पर सम्मान निधि की राशि आने के संदेश मिले, माहौल में उत्साह की लहर दौड़ गई। उपस्थित किसानों ने हर्षोल्लास के साथ प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई गणमान्य नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में भाजपा जिला महामंत्री अवधेश राजभर, जिला पंचायत सदस्य शशिप्रकाश सिंह, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धनंजय चौबे, मंडल अध्यक्ष धनंजय ओझा, प्रमोद राय और शिवमुनी चौहान समेत सैकड़ों किसान और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘किसानोत्सव’ न केवल केंद्र सरकार की किसान-हितैषी योजनाओं के प्रति विश्वास को दर्शाता है, बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि तकनीक और नेतृत्व के मेल से गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुँच रही है।