तीन नई सड़कों का हुआ शिलान्यास, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव बोले – “जनसुविधाओं से कोई समझौता नहीं”

Share

जौनपुर।
प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने रविवार को जौनपुर शहर में 69 लाख रुपये की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया। ये सड़कें मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजना के तहत बनाई जाएंगी।

शिलान्यास की गई परियोजनाएं इस प्रकार हैं:-

मोहल्ला कालीकुती: मंशा देवी मंदिर के सामने से परमानतपुर हरिजन बस्ती तक इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण (लागत: ₹25.03 लाख)

वार्ड रामनगर: महिला थाने के सामने से सुभाष गौड़ के मकान तक इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण (लागत: ₹21.85 लाख)

भागोती कॉलोनी, रामनगर: भगवान दास के घर से भैयालाल सोनकर के घर तक इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण (लागत: ₹22.29 लाख)

इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा, “जनता को बेहतर सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। धन की कोई कमी नहीं है।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि कहीं भी खराब निर्माण की शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कार्यों की निगरानी स्वयं करें और किसी भी तरह की अनियमितता की सूचना तुरंत दें।

कार्यक्रम में ओपी नेता, मनीष श्रीवास्तव, सरस गौड़, जयविजय सोनकर, कमलेश निषाद, सभासद सीपीन सिंह, दीपक मिश्रा, सरोज सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!