व्यापार मंडल के एक ग्रुप में धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी

Share

व्हाट्सएप ग्रुप पर यूज़र ने पुलिस प्रशासन को दी चुनौती ?

जौनपुर। खेतासराय नगर का एक महत्वपूर्ण व्हाट्सअप ग्रुप व्यापार मंडल पर क़स्बे के एक कथित व्यक्ति द्वारा धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी कर दिये जाने से माहौल गरम होना बताया जा रहा हैं, ग्रुप में अन्य यूज़रों ने विरोध जताया तो आनन फानन में एडमिन ने उसे ग्रुप से बाहर निकाल दिया।बताया जा रहा हैं कि अभद्र टिप्पणी करने वाले शख़्स पर आईटीएक्ट के तहत लोगों ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग उठाई है ।

हुआ यूं कि सुबह साढ़े आठ बजे गोला बाज़ार निवासी राधेश्याम जायसवाल द्वारा उक्त व्हाट्सएप ग्रुप पर एक लंबी चौड़ी लाइन लिखते हुए धार्मिक अभद्र टिप्पणी कर पोस्ट की गई। जिसके बाद उस व्हाट्सअप ग्रुप के अन्य यूज़रों ने कड़ी नाराज़गी जताई तो ग्रुप एडमिन उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने उसे ग्रुप से बाहर कर दिया। चर्चा है यह व्यक्ति पहले भी ग्रुप में धार्मिक उन्माद करने वाले टिप्पड़ी शेयर कर चुका है।मंगलवार को एक बार पुनः भड़काऊ बातें ग्रुप पर पोस्ट की गई। यह टिप्पणी एक धर्म विशेष को आहत करने जैसी है जिसे क़ानून व्यस्था के लिहाज़ से लिखा नही जा सकता है ।

एक तरफ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शांति व्यवस्था बरकरार रखने के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मॉनिटरिंग सेल बनाई है जो सोशल मीडिया के हर पोस्ट पर पैनी नज़र रखे हुए हैं। उसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा सोशल साइट्स पर धर्म विशेष पर टिप्पणी कर उंमाद फैला कर माहौल को बिगाड़ने के कार्य में लिप्त हैं। बताया जा रहा हैं कि नाराज़ क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा से आरोपित पर आईटीएक्ट के तहत शिकंजा कसने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!