रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
आजमगढ़। जिले के मेहनाजपुर थाने पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य पुलिस एवं राजस्व विभाग से संबंधित विवादों का त्वरित निस्तारण करना था।
इस अवसर पर कुल 10 प्रकरणों की सुनवाई की गई, जिनमें से 3 मामलों का निस्तारण मौके पर ही संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में कर दिया गया। शेष मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों की टीमें गठित कर दी गई हैं।
कार्यक्रम में थानाध्यक्ष मनीष पाल, कानूनगो शेषनाथ यादव एवं गुलाब यादव ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। राजस्व विभाग की टीम ने भी तत्परता दिखाते हुए कई मामलों में समाधान की दिशा में कदम बढ़ाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपनिरीक्षक दीपक राय, शादाब खान, धर्मेंद्र यादव और राजस्व विभाग के कर्मचारी आशीष भारती, राहुल तोमर, प्रभाकर वर्धन, संजय सिंह, रोहित राजोरिया एवं गौरव सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
यह आयोजन स्थानीय नागरिकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रशासनिक प्रतिबद्धता का एक प्रभावी उदाहरण रहा।