संवाददाता – आनन्द कुमार
चंदवक, जौनपुर।
डोभी क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शिक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित स्कूल की पोल खोल दी है। खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर “A.P.S.S. स्कूल” में हो रहे अनियमित संचालन को बेनकाब किया।
जांच में सामने आया कि यह विद्यालय केवल कक्षा 1 से 5 तक के लिए मान्यता प्राप्त है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा नियमों को ताक पर रखकर कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई भी कराई जा रही थी। खंड शिक्षा अधिकारी ने तुरंत प्रभाव से इन कक्षाओं के संचालन पर रोक लगा दी और स्कूल के प्रबंधक शिव शंकर पांडे को सख्त चेतावनी दी।
कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न हो सकी। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है, और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने स्पष्ट किया, “बिना मान्यता के चलने वाले स्कूलों को बख्शा नहीं जाएगा। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है।”
शिक्षा विभाग ने यह भी बताया कि इस तरह के अनधिकृत स्कूलों की पहचान कर उनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, जिससे छात्र गुणवत्तापूर्ण और वैध शिक्षा प्राप्त कर सकें।