“बिशुनपुर के किसान अनिल यादव ने रचा इतिहास” आम महोत्सव में प्रदेश में पाए प्रथम स्थान”

Share

जौनपुर (उत्तर प्रदेश):
जनपद जौनपुर के प्रगतिशील किसान अनिल यादव ने लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित आम महोत्सव 2025 में उत्कृष्ट आम उत्पादन के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 800 प्रजातियों के आम प्रस्तुत किए गए थे, जिनमें अनिल यादव द्वारा उगाई गई विशिष्ट प्रजातियाँ निर्णायकों की पहली पसंद बनीं।

उनकी प्रमुख आम किस्मों में मियाज़ाकी, स्वर्ण रेखा, बनाना आम, मल्लिका, नाजुक बदन, नीलम, केसर और आम्रपाली शामिल थीं, जिन्होंने दर्शकों और निर्णायकों का विशेष ध्यान खींचा।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के सम्मान में शिव गोविंद महाविद्यालय मछलीशहर में एक स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के निदेशक संदीप यादव के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के संस्थापक और पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा, “अनिल यादव ने न सिर्फ जौनपुर, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी मेहनत और पर्यावरण के प्रति जागरूकता हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है।”

उन्होंने अनिल यादव को स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और कहा कि भविष्य में वे राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने भी अनिल यादव की प्रशंसा करते हुए कहा, “बिशुनपुर (लाल बाजार) गांव के निवासी अनिल यादव की यह सफलता पूरे जौनपुर की उपलब्धि है।”

पुरस्कार मिलने पर अनिल यादव ने कहा, “यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि स्थानीय स्तर पर भी अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाली फसलों का उत्पादन संभव है। यह मेरे परिश्रम का फल है और मुझे आगे और बेहतर करने की प्रेरणा दे रहा है।”

समारोह में राहुल त्रिपाठी, डॉ. आसाराम यादव, राजमणि यादव, सरमू प्रधान, सिकंदर मौर्य, पप्पू यादव, प्राचार्य मुमताज अहमद, विनोद प्रजापति, रणधीर यादव, घनश्याम यादव, अरविंद गुप्ता और मुनीर अहमद सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शैलेश यादव ने किया।

समापन पर महाविद्यालय के डायरेक्टर संदीप यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!