जौनपुर। बक्शा सावन माह का तेरस शिवरात्रि आज सारनाथ महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, तेरस के मौके पर कावड़ यात्रियों के साथ आसपास के जिलों से भी शिव भक्त कर रहे हैं दर्शन पूजन सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सीसीटीवी के जरिए रखी जा रही है नजर, सिद्ध पीठ सारनाथ महादेव मंदिर पर सुरक्षा के किए गए हैं व्यापक इंतजाम। लम्बी लाइन के बीच श्रद्धालुओं को कराया जा रहा है जलाभिषेक, मंदिर के गर्भ गृह के क्षमता के अनुरूप श्रद्धालुओं को कराया जा रहा है प्रवेश। मंदिर संरक्षिका पुजारी माला शुक्ला ने बताया की आज सावन माह के तेरस शिवरात्रि के बीच कांवड़ श्रद्धालु भारी संख्या में जलाभिषेक करते हैं कांवड़ शिव भक्त काशी विश्वनाथ वाराणसी से जल लेकर पहुंच सारनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं। कांवड़ यात्रियों श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित किए गए हैं। उक्त दौरान श्रद्धालुओ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष बक्शा उदय प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के बीच मंदिर परिसर में भ्रमण करते दिखाई दिए।
Related Posts
शिक्षकों के हुंकार से गूँज उठा कलेक्ट्रेट परिसर
- AdminMS
- July 16, 2024
- 0