तहसील क्षेत्र के एक कॉलेज में 10 छात्राओं ने हिजाब हटाकर चेकिंग पर छोड़ी परीक्षा

Share

पूर्वांचल लाइफ़/पंकज जायसवाल
जौनपुर! शाहगंज के खुदौली स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में नकाब के चलते 10 छात्राओं के परीक्षा छोड़ने का मामला उलझता ही जा रहा है। स्कूल प्रशासन कह रहा है कि छात्राओं ने चेहरे से नकाब हटाकर प्रवेश पत्र से मिलान कराने से इनकार कर दिया था जबकि छात्राओं का कहना है कि उन्हें चेहरा मिलान कराने से दिक्कत नहीं थी लेकिन चेकिंग के बाद भी हिजाब लगाकर जाने नहीं दिया जा रहा था! छात्राओं के अभिभावक भी यही बात दोहरा रहे हैं! वहीं, इस पूरे मामले में अभी तक प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है! सवाल बना हुआ है कि छात्राएं अगली परीक्षा दे पाएंगी या नहीं ?

परीक्षा छोड़ने वाली छात्राओं में से एक उम्मेखौला का कहना है कि वो जब परीक्षा केंद्र पहुंची तो चेकिंग कर रहे लोगों ने बड़े सख्त तरीके से कहा कि नकाब निकाल कर आओ! ऐसे में छात्रा ने अपने पिता को बुलाया! पिता और चेकिंग कर रहे शिक्षकों में काफी देर तक बहस भी हुई लेकिन केंद्र व्यवस्थापक ने नकाब के साथ केंद्र में घुसने से मना कर दिया, जिसके बाद छात्राएं वापस लौट आईं! उम्मेखौला की मानें तो वो चेहरा दिखाकर प्रवेश पत्र से मिलान कराने को तैयार थीं!

छात्राओं के अभिभावक अब्दुर्रहीम का कहना है कि सरकारी कामों में अक्सर बच्चियां अपने चेहरे दिखाती रही हैं! परीक्षा केंद्र पर भी वो मिलान के लिए तैयार थी! उधर केंद्र व्यवस्थापक दिनेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि छात्राओं ने प्रवेश पत्र से चेहरे का मिलान कराने से इनकार कर दिया था!

बताते चलें कि सोमवार को मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल की 4 छात्राओं ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी थी । छात्राएं नकाब पहनकर परीक्षा देना चाहती थीं! इन छात्राओं के घर की अन्य 6 छात्राएं इसी वजह से केंद्र तक ही नहीं गईं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!