जौनपुर। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सिद्दीकपुर, जौनपुर में भव्य योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित योग प्रशिक्षक राज यादव ने प्रतिभागियों को योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न आसनों और प्राणायामों का अभ्यास कराया। उन्होंने प्रत्येक योग क्रिया के लाभों और महत्व पर विस्तार से जानकारी दी, जिससे प्रतिभागियों में योग के प्रति जागरूकता और उत्साह का संचार हुआ।
शिविर की सफलता के उपरांत, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रुचिरा सेठी और विभागाध्यक्ष डॉ. मुदित चौहान ने योग प्रशिक्षक राज यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उनके द्वारा योग के प्रति समर्पण और उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद, राज यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। मेरे कार्यों को सराहा गया और राजकीय मेडिकल कॉलेज से यह प्रशस्ति पत्र प्राप्त करना मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा है। मैं समाज को योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा।”
योग शिविर के आयोजन ने न केवल प्रतिभागियों को योग के महत्व से परिचित कराया, बल्कि समाज में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश भी दिया। राज यादव के मार्गदर्शन में, यह शिविर जौनपुर के स्वास्थ्य एवं योग परिदृश्य में एक यादगार पहल साबित हुआ।