जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार रात अवैध गोवंश तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और पिकअप वाहन से क्रूरता पूर्वक बांधे गए पांच गोवंशों को मुक्त कराया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस हरकत में
प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे, जब मुखबिर से सूचना मिली कि भरथीपुर से रामपुर की ओर नहर के रास्ते पर एक पिकअप वाहन में गोवंशों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। सूचना में यह भी बताया गया कि कुछ लोग मोटरसाइकिल से वाहन का पीछा कर रहे हैं।
चारों तरफ से घेराबंदी
प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल त्रिलोकीनाथ सिंह को भरथीपुर की ओर से वाहन का पीछा करने का निर्देश दिया। साथ ही, अन्य पुलिसकर्मियों को नहर मार्ग पर घेराबंदी के लिए तैनात किया गया। लगभग रात 1:35 बजे ग्राम बौरिया के पास पुलिस ने संदिग्ध पिकअप को रोका। वाहन में पांच गोवंश क्रूरता से बांधे गए पाए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त का खुलासा
पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में अपना नाम अजीत गौतम (पुत्र स्व. राधेश्याम गौतम, निवासी रघुनाथपुर, थाना रामपुर) बताया। अजीत ने स्वीकार किया कि वह अपने फरार साथियों के साथ गोवंशों को बेचने के लिए ले जा रहा था।
फरार अभियुक्तों की तलाश जारी
घटना स्थल से दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ रामपुर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस ने गोवंशों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।
पुलिस की इस तत्परता और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गोवंश तस्करी पर रोक लगाने के प्रयासों को बल मिला है।