पीड़ित ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, थाना पुलिस सुलह समझौता में जुटी
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवाकलपुर मुर्तजाबाद के आधा दर्जन मनबढ़ दबंगों ने वाराणसी निवासी ग्राम फरीदपुर थाना सारनाथ के अजय यादव पुत्र रमाशंकर यादव पर 28 नवम्बर 2023 को उस समय जानलेवा हमला किया। पीड़ित अजय यादव ने बताया कि जब वह अपने रिश्तेदार ककरही सैदपुर जिला गाजीपुर बारात से वापस लौट रहे थे कि जनपद जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिझवार सारंग से कुछ ही दूर एक तिराहे पर पहुचे थे कि दो की संख्या में चार पहिया वाहन को बीच रास्ते खड़ा कर मनबढ़ दबंगों ने पूरा रास्ता अवरुद्ध कर रखा था रास्ते से वाहनों को हटाने के लिए उन लोगों से कहा गया तो उन मनबढ़ दबंगों ने भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए सुनियोजित ढंग से लाठी, डंडे वा लोहे की राड आदि से जानलेवा हमला बोल दिया।
पीड़ित अजय यादव ने बताया कि जब मनबढ़ दबंगों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया तो उनके साथ कार में सवार चालक सहित सभी लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए पीड़ित को छोड़ कर इधर उधर भाग गए। कुछ देर बाद जब पीड़ित के साथ के लोग घटना स्थल पर पुनः पहुचे तो देखा कि अजय यादव घायल अवस्था में खून से पूरी तरह लथपथ ज़मीन पर पड़े थे। जिन्हें इलाज के लिए किसी तरह ट्रामा सेंटर वाराणसी पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सको द्वारा उन्हें भर्ती कर उपचार किया गया।
पीड़ित द्वारा थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया कि जब उपचार के बाद वह जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना पहुंच कर अपने साथ घटित घटना के सम्बन्ध में मनबढ़ दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु लिखित प्रार्थना पत्र दिए तो थाना पुलिस द्वारा निरंतर सुलह समझौता का दबाव बनाया जा रहा हैं जिसके कारण पीड़ित थाना पुलिस की कार्य प्रणाली से बेहद क्षुब्ध हैं। पीड़ित अजय यादव ने बताया कि मेरे साथ घटित घटना को तेरह दिन होने को आया है मनबढ़ दबंगों पर मुकदमा दर्ज कराने को लेकर मैं लगभग सात बार थाना पुलिस का चक्कर काट चुका हूँ लेकिन आज तक थाना पुलिस ने ना जाने क्यों नहीं उन मनबढ़ दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने से कतरा रही हैं।
Related Posts
लोकसभा मछलीशहर में कमल खिलाएंगे “श्रीप्रकाश पाण्डेय”
- AdminMS
- May 2, 2024
- 0
बढ़ती कीमत से छीन रही है गरीब का निवाला : जजलाल राय
- AdminMS
- September 24, 2024
- 0
भाजपा का मनोनीत सभासद निकला सोना तस्कर
- AdminMS
- March 23, 2024
- 0