पूर्वांचल लाइफ/अश्वनी तिवारी
प्रयागराज। बृहस्पतिवार को डाक्टर सुमन दूबे ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मऊआइमा पर पीपल का वृक्षारोपण किया और इस वर्ष की थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना’ शीर्षक पर विस्तार से जानकारी सांझा की। डाक्टर दूबे ने कहा कि,वह पर्यावरणीय संस्था अथर्वन फाउण्डेशन से जुड़कर वृक्षारोपण कार्य एवं पर्यावरण जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करती हैं। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के प्रोत्साहित किया।