बीडीओ ने विश्व पर्यावरण दिवस पर नक्षत्र वाटिका में किया वृक्षारोपण

Share

बरसठी जौनपुर : विकास खण्ड परिसर में स्थित नक्षत्र वाटिका में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बृहद वृक्षारोपण का कार्य किया जिसमें विकास खण्ड के सभी ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे। वृहस्पतिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर खण्ड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने ब्लॉक परिसर में बना नक्षत्र वाटिका में फलदार आम के वृक्ष का कुल 10 वृक्षारोपण किया और नक्षत्र वाटिका में लगे फल,हरी सब्जी फूल आदि को देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर की। इतना अच्छा नक्षत्र वाटिका को बनाने में तकनीकी सहायक एच पी सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा किया और कहा यह नक्षत्र वाटिका पूरे जनपद में बहुत कम ही जगह बना है प्रत्येक ब्लॉको में तकनीकी सहायक को यह कार्य करना चाहिये जिसमें जैविक खाद से पैदा हुआ मौसमी सब्जी, फल,फूल आदि चीजें हमेशा मिले।वृक्षारोपण करने के बाद बीडीओ वर्षा बंग ने कहा कि सभी लोगों को अपने जीवन में एक एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिये जिससे पर्यावरण हमेशा शुद्ध बना रहे। इस मौके पर एपीओ दिनेश गौतम,सचिव प्रणय भारती,तकनीकी सहायक एच पी सिंह, वीरेन्द्र पटेल, दिनेश मौर्या, लेखाकार रईस और चंद्रेश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!