देवरिया। मदनपुर देवरिया के वार्ड नंबर दो मठिया तिवारी के रहने वाले विमलोक तिवारी ने सिविल सेवा में चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस मौके पर माता शीला देवी,पिता रमेश तिवारी घर पर आए लोगों को मिठाईयां खिलाई। बहन प्रियंका तिवारी ने बताया कि भाई की प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर देवरिया, स्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं परास्नातक जेएनयू, नई दिल्ली से शिक्षा प्राप्त की, वर्तमान में शोधकार्य जारी है। पिछले वर्ष नवंबर माह में दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती काॅलेज में राजनीति शास्त्र विभाग में अध्यापन कार्य शुरू किये थें। इसके साथ ही अंतिम प्रयास में 554वीं रैंक पाकर सफलता हासिल की। विमलोक के पिता रमेश तिवारी उपनगर रुद्रपुर के खजुहा चौराहे पर दुकान हैं।
विमलोक तिवारी को मिला 554वां स्थान
