चंदवक,जौनपुर।
संवाददाता आनन्द कुमार
आजमगढ़ – वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के कनौरा गांव में रविवार को कोल्ड्रिंग्स से लदी डीसीएम ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर में टेम्पो के परखच्चे उड़ गए सूचना पर पहुंची पुलिस घायल के उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी भेज जांच पड़ताल में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेम्पो देवगांव से सवारी छोड़कर दानगंज की तरफ जा था जैसे ही कनौरा गांव के समीप पहुंचा कि वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कोल्ड्रिंग्स से भरी डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।टक्कर से टेम्पो के परखच्चे उड़ गए देखते ही देखते आवागमन बाधित हो गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी भेज घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया। घायल की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु वाराणसी के ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया वही घायल चालक दानगंज का निवासी बताया जा रहा है।