पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, एवं दो कुपोषित बच्चों का कराया गया अन्नप्राशन
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। विकास भवन परिसर में स्थित डी पीआरसी सेंटर के हाल में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, उपायुक्त स्वत रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त सीडीपीओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व सहायिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 15 दिवसीय पोषण पखवाड़ा मनाया जाने के दृष्टिगत समस्त कार्मिकों को शपथ दिलाई गई, पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई एवं दो कुपोषित बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। उक्त के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण पखवाड़ा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।