जौनपुर। शाहगंज अटल विहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के निर्देशानुसार अंतराष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए आर.के.इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस, अयोध्या मार्ग, बैंकर्स कॉलोनी, शाहगंज, जौनपुर के प्रांगण में आयोजित योग सप्ताह में आज 19 जून को योगविद्या में पारंगत मनोज पाण्डेय के मार्गदर्शन में कालेज के प्रबंधक डॉ.जे.पी.दूबे M.B.B.S.,M.S.(आर्थोपेडिक सर्जन) के समक्ष अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने भरपूर उत्साह के साथ भाग लिया. प्रिंसिपल डॉ. सत्य प्रकाश अस्थाना और उपस्थित सभी अध्यापकों ने कठिन से कठिन योगाभ्यास किए। यहाँ पर अध्ययनरत जी.एन.एम्., ए.एन.एम., डी.ओ.टी., डी.पी.टी., एम.आर.आई., सी.टी.स्कैन., एक्स-रे, प्लास्टर आदि संकाय के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह एवं तल्लीनता के साथ योगाभ्यास किए और एक स्वस्थ एवं रोगमुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। कॉलेज के प्रबंधक डॉ.जे.पी.दूबे M.B.B.S.,M.S.(आर्थोपेडिक सर्जन) ने अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि योग से हमें तीन प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं।
शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक अर्थात योग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है जिसके कारण हमें मानसिक और आध्यात्मिक सुख की भी प्राप्ति होती है, इसलिए व्यक्ति के जीवन में योग का बहुत ही ज्यादा महत्व है और हर नागरिक को अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ पल योगाभ्यास में देना चाहिए। जिससे कि एक स्वस्थ और निरोग समाज का निर्माण हो सके और सभी को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की सलाह दिया।