रोजा इफ्तार में शामिल हुए पूर्व नेता विरोधी दल, सांसद सद, पूर्व राज्यमंत्री

Share

पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल

देश में अमन ~ चैन की सभी ने मांगी दुआ

जौनपुर। शाहगंज नगर के जौनपुर रोड स्थित किंग पैलेस में प्रधान सैयद नदीम अहमद, सपा युवा नेता सैयद उरूज़ अहमद के द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी, सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई रोज़ा इफ्तार में पहुंचे। इस अवसर पर सभी ने मुल्क में अमन, चैन और भाईचारे के कायम रहने की दुआ मांगी। उन्होंने रोजेदार और अतिथियों के साथ इफ्तार किया। अशरफपुर उसरहटा प्रधान सैयद नदीम अहमद, सपा युवा नेता सैयद उरूज़ अहमद ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। शाम करीब छह बज के चौदह मिनट पर अज़ान के आवाज के साथ ही इफ्तार शुरू हुआ। इस मौके पर रोजेदारों के अलावा अधिकारी और संभ्रांत नागरिक भी मौजूद रहें। रोजा इफ्तार में अमिक जामई सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता, मो. अरशद खान पूर्व विधायक, वसीम अहमद चेयरमैन नगर पालिका खेतासराय, सरफराज नगर पालिका जफराबाद, शाहगंज नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी, डॉक्टर सरफुद्दीन आजमी, व्यापार सभा जिला अध्यक्ष देवेंद्र साहू उर्फ़ शेखर साहू, युवा नेता मनोज कुमार, वरिष्ठ नेता एजाज अली, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, दीपक सिंह सहित समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं रोजेदार समाज के मानिंद रोज़ा इफ्तार में हुए शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!