वर्षा एवं मानसून की भविष्यवाणी डॉ दिलीप कुमार सिंह

Share

“पूर्वांचल लाइफ” जौनपुर

आने वाले दिनों में 25 जून से 5 जुलाई तक जौनपुर और आसपास के अधिकांश भागों में एवं अनेक स्थानों में मध्यम से बहुत तेज वर्षा एवं बिजली की गरज चमक और तेज हवाओं के साथ होगी, इस कालखंड में भारत के लगभग सभी भागों में वर्षा होगी और 5 जुलाई तक मानसून संपूर्ण देश में पहुंच जाएगा। इस कालखंड में केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, बंगाल, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और मिजोरम में भारी वर्षा और कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होगी। हिमालय के पर्वतीय क्षेत्र नेपाल, भूटान, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत वर्षा तो कहीं-कहीं मूसलाधार वर्षा होगी। मानसून की प्रगति तेजी से होगी और यह राजस्थान जम्मू पार कर जाएगा

मौसम विज्ञानी एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केन्द्र के डॉ दिलीप कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि इसके पहले हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र की वह भविष्यवाणी बिल्कुल सही हुई। जिसमें 17 से 20 जून तक मौसम बदलने और मानसून एवं प्री मानसून एक साथ उत्तर प्रदेश और जौनपुर में प्रवेश करने की भविष्यवाणी की गई थी और 20 से 25 जून तक तीन चार बार हल्की से मध्यम कहीं-कहीं तेज वर्षा की भविष्यवाणी की गई
थी। आने वाले 25 जून से 5 जुलाई तक पूरे देश में वर्षा लगातार होने से देश के तापमान में बहुत तेजी से कमी आएगी और देश के अधिकांश भागों में 44 डिग्री से 51 डिग्री का अधिकतम तापमान घटकर 35 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी 33 से 36 डिग्री के बजाय 25 से 27 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा जिससे भीषण गर्मी से सभी को बहुत राहत मिलेगी।

इन 10 दिनों में मुंबई और महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बंगाल, उड़ीसा, पूर्व उत्तर भारत और बिहार, उत्तर प्रदेश और सिक्किम तथा आसपास के कुछ स्थानों में अत्यंत भयंकर वर्षा से भीषण हानि भी हो सकती है और कहीं-कहीं जल प्रलय का दृश्य उत्पन्न हो सकता है। डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी एवं निदेशक अलका सुप्रभात मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!