धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही-जंघई रेलमार्ग के मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़-पिरथीगंज-मां बाराही देवी धाम-गौरा रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते 26 मार्च तक प्रभावित रहनेवाली ट्रेनों के बारे में अधिकारिक घोषणा कर दी गई है। प्रतापगढ़-वाराणसी के बीच चलने वाली 55142 पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी जबकि कई को रूट बदलकर चलाई जाएगी। 55142 मां बेल्हा देवी धाम और बनारस के बीच चलने वाली प्रमुख पैसेंजर गाड़ी है। जिसे 26 मार्च अप डाऊन दोनों निरस्त किया गया है। इसके अलावा 24203 व 24204 वाराणसी-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13005 व 13006 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल तथा 12356 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस को 26 मार्च तक वाया जफराबाद होकर चलाई जाएगी।
12875 पुरी-आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस 21, 23 व 25 मार्च को वाया जफराबाद चलाई जाएगी। वहीं 15119 और 15120 वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस को जंघई, फाफामऊ, रायबरेली होते हुए चलाया जाएगा। निरस्त की गई पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन भारी संख्या में दैनिक यात्रियों को वाराणसी लेकर जाती है और शाम को वापस लेकर आती है। ऐसे में छह दिनों तक दैनिक यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। भदोही स्टेशन अधीक्षक बीबी मिश्र ने बताया कि 26 मार्च तक यह परिवर्तन रहेगा। इसके बाद दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा तथा सभी ट्रेनें वापस अपने पटरी पर आ जाएंगी।
छह दिनों तक निरस्त रहेगी बनारस-प्रतापगढ़ पैसेंजर
