पूर्वांचल लाइफ/अश्वनी तिवारी
प्यारे भारतवासियों
आओ हिंदी में काम करें
ये भाषा आपकी अपनी है
इसे उन्नत, विश्व प्रधान करें।
सरल सुगम है अपनी हिंदी
निज भाषा का उत्थान करें
अंग्रेजी की बेड़ी तोड़े
हिंदी का कल्याण करें।
सहज संवाद की भाषा हिंदी
इस पर हम अभियान करें
हर प्रांत की अपनी हिंदी
सबका हम सम्मान करें।
बोलचाल की हिंदी का
फाइलों में भी ध्यान करें
सरल शब्दों का समावेश कर
हिंदी को आसान करें।
—कवि संतोष कुमार झा
सीएमडी कोंकण रेलवे ।