अवैध ढंग से बनाई गई मजार को प्रशासन ने कराया समतल
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हमजा चिश्ती के पीछे जहां कई दशक से दशहरे के समय रावण जलाया जाता है जहाँ बीते रात किसी अराजक तत्वों द्वारा उक्त खाली पड़ी जमीन पर मिट्टी गिराकर लगभग 10 मजारे बनाकर फूल माला चढ़ा दिया गया। सुबह होने पर क्षेत्रीय लोगों ने देखा तो लोगों में चर्चा का विषय हो गया। किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिलते ही बिना देरी किये मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर रातों रात बनाई गई अवैध मजार को समतल कराया।