जौनपुर! जिले के विकास खंड बक्शा अंतर्गत गौरीशंकर महाविद्यालय गैरीकला ख़ुन्शापुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन चल रहा है। जिसका आरंभ 5/02/2025 से होकर 11/02/2025 तक संचालित होगा। जी. एस. महाविद्यालय के संस्थापक गौरीशंकर, प्राचार्य डॉ कमलनयन चतुर्वेदी तथा प्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी कंचन वर्मा की उपस्थिति मे कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान सभी छात्रों ने प्रतिभाग करते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़ी मुद्दों को गांव गांव जाकर साझा किया। तथा प्राथमिक विद्यालयों पर जाकर बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण प्रदूषण, स्वछता, लैंगिक असमानता, सामाजिक भेद भाव आदि जैसे विषय के प्रति जागरूक किया।जिसमे छात्रों के साथ नंदनी प्रजापति, इंदू यादव, नीतू यादव, मंजू यादव, रविप्रकाश गुप्ता, शीशलाल, विजय सिंह, मनीष, संतोष आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।
गौरीशंकर महाविद्यालय मे सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
