चोरी की 2 घटनाओं में शामिल 3 वांछित अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

Share

कब्जे से चोरी की टोंटी व भैंस बिक्री का खर्च के उपरांत शेष बचा ₹5,860/- नगद बरामद

भदोही। थाना औराई पर आवेदक श्याम सिंह राजपूत द्वारा 31.01.2025 को सूचना दिया गया कि जी.ए. इन्फ्रा तिवरी थाना औराई जनपद भदोही में स्टोर इंचार्ज के पद पर कार्यरत हूं। 23/24.01.2025 की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कुछ पेटियां पीतल की टोटी/नट बोल्ट चोरी कर लिया गया है। उक्त सूचना पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-33/25 धारा-331(4), 305 बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत व दिनांक 30.12.2024 को आवेदक रामधारी पाल निवासी भैदपुर चीनी मिल रोड द्वारा 22.12.2024 की रात्रि में 01 भैंस, 01 पड़िया व 01 पड़वा चोरी होने के संबंध में सूचना दिया गया सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मु.अ.सं.-328/24 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित सामान की शीघ्र बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक औराई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए उपरोक्त चोरी की घटनाओं व चोरी का प्रयास करने के गिरोह में शामिल 05 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 168 पीस पीतल की टोटियां व चोरी की टोटी/भैंस बिक्री का ₹24,000/- नगद बरामद कर जेल भेजा गया है।
गिरोह में शामिल शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास के क्रम में प्रभारी निरीक्षक औराई के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गिरोह में शामिल 03 वांछित अभियुक्तों सोहित तिवारी पुत्र स्व0 अरविन्द तिवारी निवासी खेमईपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 21 वर्ष,सूरज पुत्र जयप्रकाश निवासी अलुवा थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 22 वर्ष,पंकज पुत्र लखन गौतम निवासी अलुवा थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 20 वर्ष को कटका रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की टोटी व भैंस बिक्री का खर्च के उपरांत शेष बचा कुल-₹5,860/- नगद* बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है।

कोट्स

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—–
प्र0नि0 अंजनी कुमार राय, उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह, SI नथुनी सिंह, SI वीरेन्द्र यादव व HC बलिराज थाना औराई जनपद भदोही पुलिस रही।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!