इंसानियत की मिसाल! ब्रज की रसोई ने जरूरतमंदों को परोसा प्रेम का भोजन

Share

इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित ब्रज की रसोई ने आशियाना क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर 1050 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरण कराया

लखनऊ। समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा के मार्गदर्शन में ब्रज की रसोई द्वारा आशियाना क्षेत्र में निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य निराश्रित, गरीब, असहाय, अकिंचन और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराना था, जिससे वे भूख की समस्या से राहत पा सकें। संस्था के सदस्य गीता प्रजापति ने बताया कि यह कार्यक्रम नगर निगम जोन 8 ऑफिस के सामने झुग्गियों में, रतन खंड पानी टंकी के पास स्थित झुग्गियों और एक निर्माणाधीन विद्यालय के श्रमिक परिवारों एवं कुष्ट आश्रम (बाराविरवा) के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान करीब 1050 जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक भोजन वितरित किया गया! भोजन वितरण में समाजसेवियों और स्वयंसेवकों की टीम ने सक्रिय रूप से भाग लिया और जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में सी.एच. तिवारी, पंकज राय, देवांश रस्तोगी, संजय श्रीवास्तव, राजीव पाण्डेय, दीपक भुटियानी, आशीष श्रीवास्तव, नवल सिंह, रंजीत कश्यप, मुकेश कनौजिया, अशोक कुमार और गीता प्रजापति सहित कई समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि भोजन जरूरतमंद लोगों तक व्यवस्थित रूप से पहुंचे और किसी को भी भूखा न रहना पड़े। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा ने इस नेक कार्य में योगदान देने वाले सभी समाजसेवियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना सभी की जिम्मेदारी है, और ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं और समाज में सेवा और परोपकार की भावना को मजबूत करें। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, और समाज के सभी वर्गों को एक साथ मिलकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। संस्था का यह प्रयास लगातार जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को राहत मिल सके और वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!