युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत टैबलेट स्मार्टफोन वितरण समारोह

Share

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के आर डी एस ग्रुप आफ कॉलेज भाऊपुर में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समारोह के मुख्य अतिथि आलोकमणि मिश्रा जनरल मैनेजर अमूल डेयरी वाराणसी रहे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरली पाल प्रान्त कार्यवाहक काशी प्रान्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि में मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात विद्यालय के बालिकाओं व्दारा माँ सरस्वती की बन्दना गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने की जो पहल की है वह काबिले तारीफ है इससे बच्चों का नैतिक विकास के साथ-साथ सर्वागणीय विकास संभव होगा पूर्व ब्लाक प्रमुख चेयरमैन संयोजक शिक्षण प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र भाजपा संदीप सिंह ने कहा की छात्रों को तकनीकी रूप में टैबलेट व स्मार्टफोन का उपयोग बहुत ही आवश्यक हो गया है। इस अवसर पर बी फार्मा डी फार्मा एवं बी ए बीएससी के 441 छात्रों को स्मार्टफोन टैबलेट वितरण किया गया। स्मार्टफोन टैबलेट पाते ही बच्चों चेहरे खिल गये। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष ने आए हुए छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया उक्त कार्यक्रम में कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य, अवधेश राजभर, रविकेश शाक्य, अजय सिंह अरविंद सिंह, योगेश्वर शर्मा, कौशल यादव शरद सरोज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!