पावर स्टार पवन सिंह के पावर से घबराये भाजपा के स्टार प्रचारक

Share

पवन सिंह को बताया असली राजनीतिज्ञ

अक्षरा मेरी बिटिया समान!
सबकी कुंडली मेरे पास वक़्त आने पर काराकाट में खोलूँगा ? जय सिंह

पावर स्टार पवन सिंह के विरोध में मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव और और अदाकारा अक्षरा सिंह बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह के विरोध में प्रचार करेंगे इस खबर पर खल अभिनेता और पवन सिंह के करीबी रहे जय सिंह ने अपना पत्ता खोल दिया है और खुलकर पवन सिंह के समर्थन में उतर आये है देश के कोने कोने में बसे काराकाट बिहार के लोगो को भी चुनाव पर्व हेतु अपने गांव आना चाहिए और पवन सिंह को यहाँ का सांसद बनाना चाहिए।बाबतपुर के चिलबिला गांव मे फ़िल्म हो हल्ला की शूटिंग के दौरान जय सिंह ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए जय सिंह ने कहा की मनोज तिवारी और दिनेशलाल यादव ही नहीं पवन सिंह की जन आशीर्वाद रैली से भाजपा के बड़े बड़े तुर्रम खान भी डर गए है। अपने आपको स्टार प्रचारक बताने वाले भाजपा के प्रचारक पवन सिंह से डरे हुए है।जय सिंह ने कहा की असली राजनीतिज्ञ पवन सिंह है जिन्होंने भाजपा के उम्मीदवारों से भी अपने जीत के लिए आशीर्वाद माँगा है। अक्षरा सिंह भी प्रचार करने आ रही है इस विषय को टालते हुए जय सिंह ने कहा की अक्षरा मेरी बिटिया समान है हम एक ही है और जवाब टाल दिया। जय सिंह एक बात बताइये स्टार प्रचारक मनोज तिवारी और दिनेशलाल यादव यहाँ पवन सिंह के विरोध में प्रचार करने आ रहे है उस विषय में आप क्या कहेगे देखिये इसमें कोई शक नहीं है की वह लोग स्टार गायक है बड़े अभिनेता है लेकिन राजनीति के पायदान पर कैसे पहुंचे है सबकी कुंडली है मेरे पास वक़्त आने पर वह भी काराकाट की जनता को मै बताउगा की इनकी कुंडली में क्या है। काराकट में आप कब से प्रचार करेंगे। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा जल्द ही काराकाट की पावन धरती पर पहुंचकर मैं अपने लाडले भाई के लिए लोगो से आशीर्वाद मांगूगा। | बताते चले की जय सिंह अबतक 50 भोजपुरी फिल्मो से अधिक मे काम कर चुके है। उनकी ओढ़नीया कमाल करें, रंग बाज राजा.,सत्या, सरकार राज, क्रेक फाइटर, कोठा, पायल, बजरंग, धड़कन, वांटेड, शादी मुबारक, राजा डोली लेके आज़ा, फसल, बॉस, दिल ले गई ओढ़निया वाली, काफ़ी चर्चा वाली फ़िल्म रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!