एक और बाइक जिला अस्पताल से हुई चोरी, वाहन स्वामी हुआ हतप्रभ
पूर्वांचल लाइफ/अमित कुमार तिवारी
जिला अस्पताल में बाइक स्टैंड ना होने के कारण आए दिन बाइक चोरी की घटना बनी चर्चा का विषय
जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय के सर्जिंकल वार्ड के बेड नम्बर 9 में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाडलेपुर निवासी भर्ती एक मरीज रीता यादव को 28 जनवरी 2025 की शाम 06:50 पर देखने पहुचे सैदपुर गढौउर सरायख्वाजा थाना निवासी युवक सुजीत कुमार चौहान पुत्र सबालाला चौहान लगभग दो घंटे बाद वापस बाहर आया तो उसकी सफेद अपाचे बाइक जिसका नम्बर यूपी 62 बी.वाई. 4219 अपने स्थान से नदारद थी, जिसे बहुत खोजने के बाद ना मिलने पर वाहन स्वामी द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को चोरी हो जाने की लिखित तहरीर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। जिला अस्पताल से आए दिन बाइक चोरी की घटना बनी चर्चा का विषय। जबकि अस्पताल से चंद कदम की दूरी पर स्थापित है पुलिस चौकी।