खुद के अपहरण की साजिश हुई नाकाम, पुलिस ने युवक को बरामद किया

Share

जौनपुर। बदलापुर स्थानीय कोतवाली पुलिस को अपहरण व फिरौती का नाटक करने वाले एक किशोर को लगभग आठ घंटे के अंदर सोमवार की सुबह बरामद करने का दावा किया है। यद्यपि घटना को लेकर पुलिस रातभर हलाकान रही। उधर किशोर के मिलने से स्वजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बताया गया है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर गांव निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा का 15 वर्षीय पुत्र अमित रविवार शाम चार बजे के करीब अचानक घर से लापता हो गया। रात आठ बजे के करीब उसके नंबर से मुंबई रह रही बहन के मोबाइल पर रोते हुए फोन आया कि बदमाशों ने मेरा अपहरण कर लिया है। एक लाख रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इतना सुनते ही बहन ने रोते हुए घटना की सूचना अपने पिता को दिया। सूचना मिलते ही अमित के चाचा जयप्रकाश ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दिया। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ खोजबीन में जुट गये। मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर मिले लोकेशन के आधार पर प्रयागराज के सहसों तक पहुंच गये। जहां उसे एक खंडहर से बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछतांछ में अमित ने बताया कि वह बहन से पहले ही कुछ पैसा लेकर खर्च कर चुका था। इसी बीच घर से कुछ गहने चुराकर बेचकर फरार हो गया तथा बहन को फोनकर अपहरण होने का ड्रामा किया था। उसने स्वीकार किया कि बहन से फिर पैसा लेने हेतु अपहरण व फिरौती का नाटक किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!