राज्य सूचना आयुक्त कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर। राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह कल 19 जनवरी को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुंबई से हवाई जहाज से दोपहर 01ः30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग के जरिए जौनपुर जिले के मड़ियाहूं तहसील के अंतर्गत स्थित (अटरिया) जमालापुर गांव में संजय सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 04ः00 बजे वहां से चलकर ग्राम मीरपुर बेलवा बाजार, शीतलगंज में अनूप सिंह गोलू के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के बाद राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह ‘वत्स’ जौनपुर स्थित डाक बंगले में कुछ समय रुकने के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी उनके निजी सचिव ने दी है।