पूर्वांचल लाइफ/धनंजय अर्जुन
जौनपुर। धर्मापुर- ‘होनहार वीरवान के होत हैं चिकने पात’ उक्त पंक्तियों को धर्मापुर ब्लाक के कोतवालपुर गांव के दीपक यादव ने अक्षरशः चरितार्थ कर दिया ! भारतीय मूल का कोई नौजवान जब दुनिया के दूसरे किसी देश में जाकर के अपनी मेधा का परचम लहराता है तो एक हिंदुस्तानी होने के नाते हम सबको बड़ी प्रसन्नता होती है! एक ऐसे ही कहानी धर्मापुर ब्लॉक से सटे एक गांव कोतवालपुर की है जहां ग्राम प्रधान राजेश यादव के पुत्र दीपक यादव ने मलाया विश्वविद्यालय (मलेशिया) में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया! दीपक यादव मलेशिया में छात्र संघ के पहले भारतीय अध्यक्ष चुने गए हैं उन्होंने अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी अहमद नसीरू को बड़े अंतर से हराया. दीपक की इस सफलता से उनके परिवार के लोग बेहद खुश और प्रसन्नचित दिखे! क्षेत्र के लोगों ने दीपक के घर पर जाकर बधाई व शुभकामना दी।