रात्रि में थाना भदोही अंतर्गत ग्राम पिपरिस नगुआ में टीनशेड में बंधी भैंस किये थे चोरी
अपने आर्थिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए पशु चोरी की घटनाओं को देते हैं अंजाम
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। जनपद भदोही द्वारा थाना भदोही पर 12.01.2025 को वादी सुशील यादव निवासी ग्राम नगुआ जनपद भदोही पर सूचना दिया गया कि उनके घर के पास टीनशेड में बंधी दो भैंस चोरी कर लिया गया है। सूचना पर तत्समय ही मु0अ0सं0-19/2025 धारा-303(2) बी.एन.एस का अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण के प्रयास सहित विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था के दृष्टिगत चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भदोही के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वरुणा नदी पुल याकूबपुर मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान पशु चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों आशीष पाल पुत्र बालकिशन पाल उर्फ सूबेदार पाल निवासी पिपरीस रामेश्वरपुर थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 24 वर्ष, शिवम यादव पुत्र राजेश यादव निवासी मुंशी बनियापुर थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 22 वर्ष व सुरेश यादव पुत्र स्व0 रामबली यादव निवासी सराय वैध थाना बरसठी जनपद जौनपुर उम्र करीब 46 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित चोरी की भैंस बिक्री का कुल-₹47,500/- रुपये नगद तथा पशु चोरी में प्रयुक्त बिना नम्बर पिकप वाहन व 03 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण करते हुए धारा-317(4) बी.एन.एस. की बढ़ोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाही की गई। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है।
कोट्स
पूछताछ में खुले राज—-
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगुआ सुबेदार यादव के टीनशेड में बंधी भैंस को चोरी किये थे। भैंस चोरी के उपरांत पिकअप वाहन पर लादकर जुमैरगंज अयोध्या से बेचकर वापस आ रहे थे। भैंस बिक्री के उपरांत पैसे को हम लोगों ने आपस में बांट लिया था जिसका उपयोग हम लोग अपनी आर्थिक जरुरतों की पूर्ति के लिए करते हैं।
कोट्स
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–
निरीक्षक अश्वनी त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक भदोही, उ0नि0 वीरबहादुर चौधरी, उ0नि0 बृजेश कुमार राय, मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार, मुख्य आरक्षी घनश्याम पाण्डेय, मुख्य आरक्षी रूपचंद व आरक्षी श्रीराम सरोज थाना व जनपद भदोही रही।