पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
शाहगंज जौनपुर, जेसीआई शाहगंज संस्कार का 9 वाॅं इंस्टालेशन एवं अवार्ड नाइट का आयोजन आजमगढ़ रोड स्थित शाहगंज पैलेस के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें राम अवध पीजी कालेज के छात्र करन पार्थ को सम्मानित किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष सीए विजेंद्र अग्रहरि ने सम्मानित करने के पश्चात् कहा कि करन पार्थ इतनी छोटी उम्र में जितनी उपलब्धियों को हासिल किए हैं वह अपने आप में सराहनीय है। यह एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं यदि ऐसा कहा जाए तो यह अतिश्योक्ति नही होगी। इन्होंने संगीत के क्षेत्र के साथ साथ योगा के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई है जिस कारण लोग इन्हें बालयोगी करन गुरू के नाम से भी जानते हैं।
मीडिया से बात करते हुए करन पार्थ ने बताया कि आज मुझे जो सम्मान जेसीआई संस्कार द्वारा दिया गया उसे पाकर मैं बहुत खुश हूँ। मैं अपना यह सम्मान अपने गुरू स्वर्गीय अमृत लाल चौहान जी को समर्पित करता हूँ।