गोविंद साहब मेले में घटनें लगी श्रद्धालुओं की भीड़, दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी

Share

सत्येंद्र कुमार मिश्रा संवाददाता

अंबेडकर नगर
पूर्वांचल के ऐतिहासिक महात्मा गोविंद साहब मेले में मनोरंजक संसाधनों पर रोक लगाए जाने के चलते श्रद्धालुओं की संख्या घटने लगी है।14 जनवरी से पहले ही मेले में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार घटने से दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी साफ तौर पर देखने को मिल रही है। बताया जाता है कि गत दिनों 31 दिसंबर को शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मनोरंजक संसाधनों पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। गेहूं के साथ घुन पिसने की कहावत चरितार्थ हुई और एक वैरायटी शो और थिएटर संचालक की गलती का खामियाजा अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों एवं मनोरंजक संसाधनों के संचालकों का कहना है कि उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों ने मामले की जांच कराकर मनोरंजक संसाधनो को शुरू करनें की अनुमति दिए जाने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!