नई चेतना 3.0 जेंडर आधारित भेदभाव और हिंसा के खिलाफ सफल अभियान का आयोजन सम्पन्न

Share

पूर्वांचल लाइफ
संवाददाता -आनन्द कुमार

जौनपुर। चन्दवक स्थानीय क्षेत्र के विकास खण्ड डोभी के सभागार मे शुक्रवार दोपहर में नई चेतना 3.0 जेंडर आधारित भेदभाव और हिंसा के खिलाफ अभियान का सफल आयोजन हुआ ब्लॉक मिशन प्रबंधक इकाई एनआरएलएम द्वारा पूरा कार्यक्रम संपादित किया गया। आपको बताते चले कि जिले से आए जिला प्रोबेशन अधिकारी मुरलीधर गिरी ने बाल हिंसा पर चर्चा करते हुए महिलाओं को जागरूक किया और कहा किसी भी परिस्थिति में डटकर मुकाबला करना चाहिए और हर महिला को अधिकार से लड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जिससे बाल हिंसा में कमी आ सके। डोभी विकास खण्ड अधिकारी नंदलाल कुमार द्वारा समस्त उपस्थित महिलाओं को जेंडर आधारित हिंसा किशोरी, स्वास्थ्य शिक्षा पर विस्तृत जानकारी दी गई। जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी ने बताया कि हर जागरूक महिलाओं को जागरूकता अभियान में जिम्मेदारी से भागीदारी निभानी चाहिए जिससे यह जागरूकता अभियान प्रत्येक महिलाओं तक पहुंचे और उसके अंदर इन सभी कार्यों के प्रति जिम्मेदारी स्वरूप कार्य करने की क्षमता बढ़े जिससे आने वाली नई पीढ़ियां को उनके द्वारा प्रेरणा मिले। इस अवसर पर एडीओ (आई.एस.बी) धनंजय सिंह, सी.डी.पी.ओ उमा कुमारी ब्लॉक मिशन प्रबंधक गोपाल यादव, एकलाख अहमद, अनिल यादव सहित विकास खण्ड के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!