पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
बदलापुर जौनपुर
तहसील क्षेत्र के मेढ़ा गांव में एक महिला को उसके ससुराल वालों ने मार पीट कर घर से बाहर निकाल दिया है।वही पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके सास,ससुर, ननद व पति अपने रिश्तेदारों के साथ उसे बुरी तरह से मार पीट कर घर से निकलने का आरोप लगाई है।फिलहाल खुटहन पुलिस ने उक्त लोगों के दबाव में सिर्फ एनसीआर दर्ज करके मामले की लीपापोती में जुटी है। जानकारी के मुताबिक खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव निवासी प्रियंका तिवारी पत्नी दीपक तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाई है कि ससुराल पक्ष के सास सरोजा देवी चचिया सास पूनम तिवारी, चचिया ससुर शिवशंकर तिवारी व बिरेन्द्र तिवारी तथा ननद नेहा तिवारी। बृजमनि तिवारी, अनीता और रिश्तेदार पुनीत तिवारी उसे शादी के कुछ वर्ष बाद से ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। जिस पर वह दहेज प्रताड़ना करने का मुकदमा दर्ज करावाई थी। उक्त मुकदमा को वापस लेने व समझौता के लिए ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दबाव बनाया गया नहीं मानने पर वह मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष खुटहन ने बताया कि एनसीआर दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।