अपर पुलिस अधीक्षक, भदोही सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को चेक कर दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। आम जनता को ध्वनि प्रदूषण से निजात दिलाने हेतु डा0 मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा प्रातः काल जनपद के थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चेक कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर भ्रमण कर धर्मगुरुओं व स्वामियों से संवाद कर अधिक तीव्रता वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि कम कराई गई व निर्धारित मानक के अनुसार ध्वनि रखने हेतु अवगत कराया गया।