पूर्वांचल लाइफ/चंदवक जौनपुर
क्षेत्र के कनौरा गांव निवासी सत्कार ग्रुप आफ़ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ अवनीश कुमार सिंह को फिजियो रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया।बता दे कि डॉ अवनीश कुमार सिंह चंदवक बाजार, वाराणसी व देश के कई स्थानों में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं (सत्कार ग्रुप आफ़ इंस्टीट्यूट) फिजियो शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अगल पहचान बनाई है।इस बाबत डॉ अवनीश ने बताया कि फिजियोथिरैपी को जनमानस तक ले जाने के लिए हमलोग निरंतर कॉन्फ्रेंस /वर्कशॉप/सिम्पोजियम का आयोजन करते रहेंगे साथ ही डोभी क्षेत्र में बहुत जल्द ही बड़े पैमाने पर फिजियोथैरपी में स्नातकोत्तर विषय की शुरुआत भी सत्कार इंस्टीट्यूट करेगा जिससे क्षेत्र के होनहार छात्र/ छात्राओं को बेहतर शिक्षा देकर उनके उज्जवल भविष्य को सजाया जाय।
विदित हो कि अयोध्या जनपद के राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित तृतीय फिजियो संगोष्ठी में सत्कार ग्रुप आफ़ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ अवनीश कुमार सिंह को फिजियोथिरैपी शिक्षा में उत्कृष्ट कार्यों के लिये फिजियो रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अभिषेक राय, चेयरमैन डॉ मयंक सिंह, सचिव डॉ सूरज तिवारी, वाराणसी फिजियोथिरैपिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य डॉ पंकज सिंह, अध्यक्ष डॉ अमितेश गिरी सहित अन्य ने बधाई दी।