बकाया बिल वसूलने के लिए विद्युत निगम कर रहा है तैयारी
ज्ञानपुर और भदोही डिविजन में गठित की जाएंगी 10 टीमें
पहले चरण में 10 हजार से ऊपर के बकायेदारों से होगी वसूली
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। जिले में बिजली चोरी रोकने और बकाया बिल वसूलने के लिए विद्युत निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। दीपावली बीतने के बाद निगम की टीम बकायेदारों के घर जाकर वसूली करेगी। इसके लिए ज्ञानपुर और भदोही डिविजन में 10 टीमें गठित की जाएंगी। 10 नवंबर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। पहले चरण में 10 हजार से ऊपर के बकायेदारों से वसूली की जाएगी। जिले के ज्ञानपुर और भदोही डिविजन में करीब दो लाख 26 हजार उपभोक्ता हैं। इसके अलावा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग कटिया मारकर भी बिजली का उपभोग करते हैं। वहीं, कुछ उपभोक्ता कनेक्शन लेने के बाद समय पर बिजली के बिल का भुगतान नहीं करते हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक दोनों डिविजन में उपभोक्ताओं पर बिजली निगम का करीब 100 करोड़ से अधिक का बकाया है। अब बिजली निगम बकायेदारों पर सख्ती की तैयारी में है। प्रबंधक निदेशक का पत्र आने के बाद विभाग की तरफ से टीमें गठित की जा रही हैं। अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि विजिलेंस के साथ ही 10 टीमें गठित की जाएंगी। 10 नवंबर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। पहले चरण में 10 हजार से ऊपर के बकायेदारों से वसूली की जाएगी। बिजली चोरी करने वालों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।