पुलिस ने 39 पेटी शराब व बीयर के साथ सात तस्कर को किया गिरफ्तार

Share

कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को मिली सफलता, पकड़े गए आरोपियों में वाराणसी और बिहार प्रांत के तस्कर शामिल

संवाददाता “पंकज जायसवाल”

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली पुलिस और जिला मुख्यालय की स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार की सुबह जौनपुर आजमगढ़ सीमा स्थित मलमला पुलिया पर घेराबंदी करते हुए टीम ने अंग्रेजी शराब, बीयर, आल्टो कार, पिकअप आदि के साथ साथ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। सभी पर संबंधित धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को काफी समय से शराब तस्करी की शिकायत मिल रही थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा और स्वाट टीम के निरीक्षक रामजनम यादव की टीम ने संयुक्त रुप से जौनपुर आजमगढ़ सीमा स्थित मलमला पुलिया के पास घेरेबंदी की। कुछ समय के बाद बिना नंबर की आल्टो कार आती दिखी जिसे पुलिस ने रोका, इसी बीच पीछे से आ रही पिकअप पर सवार लोग पुलिस कारवाई देख भागने की कोशिश की।

शक के आधार पर पुलिस ने उक्त वाहन को भी रोका। दोनों वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने 37 पेटी विदेशी मदिरा और दो पेटी किंगफिशर ब्रांड बीयर के अलावा आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, 4800 रूपए बरामद किए।

पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम किशन कुमार गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता निवासी मरदह थाना बक्सर बिहार, उपेन्द्र पुत्र जवाहर लाल निवासी जगदीशपुर थाना मुफसिल जिला बक्सर बिहार, धीरज यादव पुत्र प्रेम नारायण निवासी पिपरा थाना मड़ियाहूं जिला जौनपुर, मंटू चौहान पुत्र महातम निवासी मुफसिल जिला बक्सर बिहार, मुदित किशोर रावत पुत्र दिनेश रावत व आजाद हरिजन पुत्र नखड़ू निवासी कजाकपुर थाना आदमपुर जनपद वाराणसी, विशाल मौर्य पुत्र सभाजीत निवासी चुराबनपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर बताया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!