“संवाददाता विशाल विश्वकर्मा”
जौनपुर। करंजाकला/सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के दहिरपुर नाला पर स्थित सोशल स्टडी प्वाइंट के 11वां स्थापना दिवस पर मंगलवार को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 20 छात्रों को शानदार प्रदर्शन करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सोशल स्टडी पॉइंट के 11 वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी विशाल कुमार ने विश्वकर्मा प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में अनेक प्रकार की बधाए आती है। जब मनुष्य अपने कार्य को गति देने का प्रयास करता है लेकिन सफलता उसकी कदम चूमती है जो निरंतर प्रयास के साथ संयम रखता है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे अनूप कुमार ने अपने मधुर बोल से सुंदर गीत की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया! उन्होंने कहा कि सफलता केवल समय मांगती है जिस काम में आप समय देंगे उस काम में आप निश्चित सफल होंगे इसलिए अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसके लिए समय दिजिए सफलता जरूर मिलेगी! सोशल स्टडी पॉइंट के निदेशक रामसागर विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सोशल स्टडी प्वाइंट आज 11 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण कर चुका है और हजारों छात्रों कि भविष्य को रोशन किया है और आगे भी करता रहेगा! सोशल स्टडी प्वाइंट बच्चों को उनके लक्ष्य निर्धारण के साथ-साथ समाज सेवा और सामाजिक कार्यक्रम में प्रतिभा करने का अवसर प्रदान करता है। इस दौरान पूजा यादव, आकांक्षा शर्मा, सोनाली पाठक,उत्कर्ष यादव,अंश यादव, उज्जवल प्रजापति, सुंदरी यादव, बीना यादव, अंकित यादव, अमित यादव, आदर्श यादव समेत छात्रो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकित सेन ने की, इस अवसर संस्था अध्यापिका खुशबू यादव, पारो यादव, सौरभ यादव, सुजीत गौतम, आयुष, सुशील, अमित, अंजय, रीतू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।