जौनपुर। बरसठी स्थानीय थाना क्षेत्र के बरेठी गांव में बृहस्पतिवार की रात चोरों ने फिर एक घर को अपना निशाना बना लिया लगातार चोर पुलिस का खेल चलता नजर आ रहा है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक किसी चोर तक नही पहुंच सका यह चोरी की घटना बड़े ही तरीके से चोरों ने किया है। आप को बता दे कल्पनाथ सिंह पूर्व स्वास्थ विभाग कर्मी के घर पर बीती रात आम के पेड़ के सहारे छत पर चढ़ कर चोर छत पर लगे जाली को तोड़ कर घर में उतर आए। घर पर कल्पनाथ और उनकी पत्नी रहती है जो जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है। दोनो पति पत्नी घर के दरवाजे को बंद कर बरामंदे में सो रहे थे। उधर चोर पूरे घर के कमरे को खंगालने में जुटे थे। चोर इतने मनबढ़ किस्म के है की उन्हें जरा सा खौफ नहीं वह घर में रखा दूध का लगभग पांच के जी खोवा खाकर छत पर शौच किए उसके बाद आलमारी में रखा जेवरात,बक्शा का ताला तोड़कर खंगालना पचास हजार रुपए नगद, चुरा ले गए। जब सुबह घर में महिला गई तो चोरी का पता चला आस पास के लोग भी मौके पर जुटे जिसकी सूचना बरसठी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करना शुरू कर दी है आम के पेड़ पर चोरों के पैर के निशान भी पाए गए है। पुलिस इस मामले में डॉग स्क्वायड की मदत भी ले सकती है।पुलिस के लिए चोर सिर दर्द बन चुके है लगातार एक के बाद एक चोरी का सिलसिला जारी है।
भूखें चोरों ने पहले खाया खोवा फिर घर में रखें लाखो रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ किया
