फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत जनजागरूकता संगोष्ठी आयोजित

Share

महिलाओं को सशक्तिकरण, स्वास्थ्य व साइबर सुरक्षा पर किया गया मार्गदर्शन
पूर्वांचल लाइफ पंकज जयसवाल

शाहगंज (जौनपुर)। तहसील क्षेत्र के तालीमाबाद सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पी.जी. कॉलेज में मिशन शक्ति के अंतर्गत जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम ने की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति योजना महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि “जब तक हम जागरूक नहीं होंगे, तब तक ठगी और शोषण जैसी घटनाओं से खुद को नहीं बचा सकते।”

इस अवसर पर डॉ. अनामिका पांडे ने महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता आवश्यक है। टैटू व अन्य आधुनिक चलनों से पहले सतर्कता अपनानी चाहिए ताकि हेपेटाइटिस-बी और एचआईवी जैसे संक्रमणों से बचाव हो सके।

वहीं, डॉ. अमित कुमार गुप्ता ने महिला स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता पर प्रेरक विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि “हर महिला में आत्मनिर्भर बनने की क्षमता है, बस जरूरत है अपने कौशल को पहचानने और सकारात्मक सोच रखने की।”

इसके उपरांत डॉ. भास्कर कुमार तिवारी ने सड़क सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट और ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर डॉ. निजामुद्दीन, डॉ. शिव प्रसाद यादव, रियाज अहमद, ओम प्रकाश चौरसिया, मो. अदनान, अंतिमा यादव, निधि, नेहा, काजल, मो. शमी, नसीम, रोजी, सरफराज, भूमि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!