वृद्ध विधवा महिला को धोखा देकर पट्टीदार ने खाते से सात लाख रूपया ट्रांसफर करवाया

Share

सात लाख रूपये के बदले पट्टीदार वृद्ध महिला से मांग रहा है उसकी जमीन, पीड़िता ने थानेदार पर कार्यवाही ना करने का लगाया आरोप, एसपी से लगाई गुहार

जौनपुर। लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देने के लिए गांव आयी एक वृद्ध विधवा महिला को उसके पट्टीदार के एक युवक ने सात लाख रूपये की चपत लगा दिया। अब पैसा वापस करने के एवज वह वृद्ध महिला की जमीन अपने नाम करने की मांग कर रहा है। महिला अपना पैसा वापस पाने के लिए पुलिस थाने की चक्कर काट रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइनबाजार थाना क्षेत्र के शिवापार गांव निवासी 76 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला गंगाजली ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौपते हुए बतायी कि पति हरिनाथ का स्वर्गवास होने के बाद मै अपने बेटी के घर बक्शा थाना क्षेत्र के लखनीपुर में रहती हूं। मै लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए 24 मई को घर आयी थी। इसी बीच मेरा पट्टीदार अरूण कुमार मुझसे मिलकर कहा कि दादी तुम्हारी पेंशन आ रही है कि नही चलिए बैंक में जांच कर लिजिए वह मुझे लेकर बड़ौदा यूपी बैंक वाजिदपुर शाखा में ले गया। उसने बताया कि पेंशन आ गयी है आप निकाल लिजिए मैंने एक पर्ची पर अगूठा लगा दिया उसके बाद उसने कहा कि चलिए घर पर पैसा देते है। घर जाने के बाद उसने बताया कि तुम्हारे खाते से मैने सात लाख रूपया अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया है। अब पैसा वापस चाहिए तो शिवापार वाली जमीन हमारे नाम कर दो। मैं उससे कई बार पैसा वापस करने के कहा तो वह टाल रहा है। इस घटना से सम्बन्धित मैने 30 मई को लाइनबाजार थाने में शिकायत किया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!